हस्तशिल्पियों के लिए संचालित योजना भ्रष्टाचार की शिकार – अशोक विश्वकर्मा

 वाराणसी । ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में हस्तशिल्पियों के रोजगार अधिकार  एवं आर्थिक विकास तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में व्याप्त विभागीय भ्रष्टाचार से संबंधित विषय को लेकर आज अपराह्न रामेश्वर स्थित ग्राम सभा करोमा में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा विभागीय भ्रष्टाचार के चलते सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा राजकीय व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने से वास्तविक हस्तशिल्पी कलाकार एवं कारीगर वंचित है |
 उन्होंने बताया कि गत दिनों प्रवासी सम्मेलन में  हुनर मंद एवं  दक्ष हस्तशिल्पी कलाकार विभागीय भेदभाव और अनियमितता के शिकार हुए  उम्मीद के मुताबिक मजबूत विक्रय बाजार नहीं मिलने से उनमें काफी निराशा हुई बैठक में शिल्पकारों ने आरोप लगाते हुए कहा प्रवासी सम्मेलन में विभाग से सांठगांठ रखने वाले एनजीओ और दलालों का बोलबाला था सरकार पर परंपरागत हस्तशिल्पियों के उपेक्षा और भेदभाव का आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने कहा शिल्पकार विकास निगम के स्थापना की लंबित मांग की अनदेखी कर सरकार ने माटी कला बोर्ड का  गठन किया  जिससे शिल्पकार समाज में गहरा आक्रोश है |
 बैठक में शिल्पकार समाज ने यह निर्णय लिया है कि चुनाव से पहले यदि सरकार ने बुनकरों की भांति शिल्पकारों के लिए भी कंपाउंड दर पर बिजली  तथा शिल्प कला बोर्ड की स्थापना की घोषणा नहीं करती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में विश्कर्मा शिल्पकार समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देने का निर्णय किया है  बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भरत जी विश्वकर्मा ने  तथा संचालन संजय विश्वकर्मा ने किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से सर्व श्री ओंकारनाथ विश्वकर्मा राम किशुन विश्वकर्मा रमेश विश्वकर्मा  सूर्य प्रताप विश्वकर्मा आशीष विश्वकर्मा विशाल विश्वकर्मा शीतला विश्वकर्मा कमला विश्वकर्मा धर्मेंद्र विश्वकर्मा रामचंद्र विश्वकर्मा शशिकांत विश्वकर्मा सत्यनारायण विश्वकर्मा राहुल विश्वकर्मा छोटेलाल विश्वकर्मा सागर विश्वकर्मा प्रकाश विश्वकर्मा विनोद कुमार रमेश कुमार विश्वकर्मा अमित कुमार विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे  |