659 शराबी वाहन चालक हुए गिरफ्तार

ठाणे । ठाणे पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में नए वर्ष 2023 की जहां लोग खुशियां मना रहे थे तो वही पुलिस किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो उसे रोकने हेतु प्रयासरत रही इतना ही नहीं नए वर्ष की खुशियां मनाने के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की तैनाती आयुक्तालय परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई थी साथ ही उन जगहों पर भी पुलिस तैनात थी जहां लोग खुशियां मनाने गए यातायात पुलिस ने नए वर्ष की खुशियां मनाने के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 659 चालकों  पर कार्रवाई की , ठाणे पुलिस का कहना है कि नए वर्ष के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इस को ध्यान में रखते हुए पुलिस परिक्षेत्र में 4000 से अधिक पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी ।

थर्टी फर्स्ट की खुशियां मनाते हुए कई चालक ने यातायात नियमों के उल्लंघन किए खासकर यातायात पुलिस की नजर चार पहिए, तीन पहियाऔर दोपहिए वाहनों पर लगी रही इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 659 चालकों को यातायात पुलिस ने शिकंजे में लिया इस संदर्भ में जानकारी देते हुए यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त डॉ विनय कुमार राठौड ने बताया कि थर्टी फर्स्ट और नए वर्ष की खुशियां मनाने के दौरान वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी इतना ही नहीं शहर के 56 ठिकानों पर नाकेबंदी की गई थी इसके साथ ही गस्ती पथक को भी सक्रिय कर दिया गया था उनका कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने के दौरान किसी भी तरह का हादसा होने के साथ किसी के भी जान जाने की संभावना बनी रहती है इस संभावना पर विराम लगाने के लिए यातायात पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षात्मक प्रबंध किया था इस दौरान यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को अपने शिकंजे में लिया |

659 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए इस दौरान पकड़े गए ठाणे शहर में येऊर पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही खासकर उन मार्गों पर विशेष नजर यातायात पुलिस ने रखी जहां पर बीयर बार, लॉज, लांज या हुक्का पार्लर आदि स्थित है यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त डा  विनय कुमार राठौड़ ने बताया कि यातायात पुलिस की सक्रियता के कारण नए वर्ष के दौरान खुशियां मनाने के क्रम में किसी भी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ जो यहां के नागरिकों के लिए राहत की बात है रही।