9 लाख 70 हजार व 10 देशी बम के साथ ठगी करने वाले दो वांछित अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे  

प्रयागराज / विनय विश्वकर्मा |       प्रयागराज डी.आई.जी. / एस.एस.पी.  सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में अपराध और अपराधियों के संदर्भ में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नवाबगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा ठगी करने में संलिप्त दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , गिरफ्तार अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र सूर्य बक्स सिंह उर्फ शिव बक्श सिंह निवासी रसूलपुर चांधन थाना नवाबगंज प्रयागराज और अभियुक्त दीपक कुमार सिंह पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह निवासी दामोदर का पुरवा कल्याणपुर थाना मऊआइमा प्रयागराज रहने वाले थे और वहीं ठगी के अभियुक्त अंकित सिंह उपरोक्त के कब्जे से 05 लाख 80 हजार व 5 देशी बम तथा अभियुक्त दीपक कुमार सिंह के कब्जे से 04 लाख 62 हजार व पांच देसी बम जिनके पास से कुल 9 लाख 70 हजार रुपए व 10 अदद देसी बम के साथ ग्राम रसूलपुर चांधन से गिरफ्तार किया गया जिन्हें गिरफ्तार कर बरामदगी करते हुए स्थानीय थाने पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 1105 / 20 व 1106 / 20 धारा 4 / 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत करते हुए उक्त मामले में सूर्य बक्स सिंह पुत्र राम लखन सिंह , राहुल सिंह पुत्र राम लखन सिंह , गोरे पासी , अंकित सिंह निवासीगण रामपुर थाना नवाबगंज फरार चल रहे हैं आपको बता दे कि अभियुक्तगणों द्वारा करेली के एक बिजली उपकरण व्यवसाई से बिजली संबंधित कार्यों का टेंडर दिलवाने के नाम पर लगभग 20 लाख की ठगी की थी जिसमें 9 लाख 70 हजार व 10 देशी बम बरामद हुआ है वहीं शेष लोगों की गिरफ्तारी व बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है       |