OLX पर खरीदी करने वाले हो जाए सावधान

चंद्रभूषण विश्वकर्मा 
 
 ठाणे |  जहाँ दुनिया के  लोग बदलते जमाने में ज्यादातर सामान आनलाइन खरीदते है वही आजकल ऑनलाइन में बहुत धोखा धड़ी का मामला प्रकाश में आ रहा है , ऐसा ही एक और मामला ठाणे में प्रकाश में आया है जिसमे OLX के माध्यम से लोगो से फ्राड करता था ,गौरतलब है कि ठाणे में ऑनलाइन में शिकार हुए कई शिकायत के बाद ठाणे पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए आदेश दिए थे | 
जिस पर ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 दो उच्च शिक्षित आरोपियों को पकड़ने में सफल रही है जबकि पुलिस जांच की प्रक्रिया में है कापुरबावडी पुलिस स्टेशन के हद में कई शिकायते आई थी जिसमे OLX पर गाडी बेचकर लोगो को फ़साने का काम किया जा रहा था |
 इस  मामले की जांच ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे लगातार कर रहे थे ,  जांच के आधार पर, उन्होंने एटीएम के सीसीटीवी में एक आरोपी पाया जिसके आधार पर उन्होंने रोहित राजेंद्र कुमार धवन उर्फ अमीन, 30, वसई पालघर और रान्ट जयप्रकाश शाह (35), उत्तम उत्तराखंड के 35 साल को गिरफ्तार किया ।
 
       जब उनसे पूछताछ की गई, तो पुलिस ने पाया कि आरोपी उच्च शिक्षित था और उसने हाउ टू मेक ईज़ी मनी पर यूट्यूब का वीडियो देखा था, वीडियो देखने के बाद, उन्होंने धोखा देने की योजना बनाई थी ।
ठाणे क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीपक देवराज ने एक पत्रकार परिषद् में बताया कि पहले उन्होंने बाजार में बिकने वाले चार-पहिए वाले वाहनों की तलाश शुरू की, जिसमें वे उन कारों की तलाश कर रहे थे जो कार में उधार थे ,  और मालिक से  संपर्क करते वक्त नकली सिमकार्ड का उपयोग करते थे और साथ पैन कार्ड और आधारकार्ड भी नकली बनाते थे ताकि बाद में उनका पहचान ना किया जाए सके | 

तो वही OLX से मोबाइल खरीदकर OLX पर अलग अलग अकाऊंट बनाकर जिस गाडी पर लोग है वही खरीदी करते थे  और मालिक को नकली पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ साथ गलत नाम से अग्रीमेंट कर नकली चेक देते थे  उसके बाद सेम मॉडल गाडी OLX पर ढूंढ कर गाडी का फर्जी कागज बना कर और चेचिस नंबर बदलकर दुसरा नंबर प्लेट लगाकर गाडी गाडी को OLX  के जरिये बेच देते थे  |