ठाणे शहर में लगी 500 गड्ढों की प्रदर्शनी

ठाणे | ठाणे शहर इस समय गड्ढों की समस्याओं से त्रस्त है लेकिन इसके बाद भी इन गड्ढों से मुक्ति के लिए किसी भी तरह की प्रशासनिक या राजनीतिक पहल नहीं हो रही है इस मामले को लेकर ठाणे शहर में मनसे द्वारा शहर के 500 प्रमुख गड्ढों की प्रदर्शनी लगाई गई , इस प्रदर्शनी को आम ठाणेकरो का भारी प्रतिसाद मिला है ठाणेकर उत्सुकता के साथ इस गड्ढा प्रदर्शनी का नजारा देख रहे हैं साथ ही ठाणे मनपा प्रशासन और सत्ताधारी शिवसेना को कोस भी रहे हैं इन बातों की जानकारी देते हुए मनसे के विधि और जनहित विभाग के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष स्वप्निल महिंद्रकर ने बताया कि यह प्रदर्शनी प्रशासन के साथ ही ठाणे मनपा में सत्तासीन पक्ष के पापों का भी पर्दाफाश कर रही है इस गड्ढा प्रदर्शनी में ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे , ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के और ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के घर के आगे सड़कों पर बने गड्ढे भी दिखाए गए हैं |

यह गड्ढे स्थानीय नागरिकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की ओर से शुक्रवार को आर्ट गैलरी ठाणे में विभिन्न स्थानों पर गड्ढों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया , इस मौके पर देवेंद्र कदम , मनीष सावंत , स्वप्निल गुरव , संतोष कांबले , आशीष डोले और कृष्णा शर्मा मौजूद थे , विदित हो कि ठाणे के घोड़बंदर रोड पर गड्ढे की चपेट में आकर एक युवक की मौत भी हो गई है जबकि आए नहीं दुर्घटनाएं हो रही है इन बातों का जिक्र करते हुए गड्ढा प्रदर्शनी के आयोजक स्वप्निल महिंद्रकार का कहना है कि इस समय शहर के घोड़बंदर रोड , वागले एस्टेट , वर्तक नगर , मजीवाड़ा , बालकुम , कोपारी इलाकों में सड़कें सचमुच पक्की हो गई हैं लेकिन यहां की सड़कों पर निकले गड्ढों से इस बात की पुष्टि हो रही है की पक्की सड़क के निर्माण में भारी घपला हुआ है जिस कारण बारिश के दौरान ठाणे शहर की आंतरिक सडके हो या घोड़बंदर रोड या उड़ान फूलों पर बनी सडकें , हर जगह गड्ढे का साम्राज्य देखा जा रहा है इससे प्रतीत होता है कि सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है सड़क निर्माण कार्य घटिया दर्जे के होने के कारण ही ऐसी स्थिति आई है ऐसा आरोप महेंद्रकर ने लगाया , सड़क मरम्मत के नाम पर करोड़ों की राशि खर्च की जा रही है लेकिन इसके बाद भी ठाणे शहर की तमाम सड़कें गड्ढामय बनी हुई है इतना ही नहीं ठाणे मनपा के अतिरिक्त एमएमआरडीए द्वारा बनाई गई सड़कों का भी बुरा हाल है जिस कारण ठाणे के लोग सड़क जाम की पीड़ा को झेलने विवश हो रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *