अपना दल के जिला अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

भदोही (उमेश सिंह ) :- योगिराज में लगातार हो रहे लोगो पर हमले से यह साफ़ हो गया है कि अपराधियों को अब प्रशासन का डर नहीं रह गया है  अपना दल  के जिला अध्यक्ष जनपद भदोही मैं जानलेवा हमला करवाया गया डीएम सिंह ने बताया कि जब मैं चौरी से अपने घर की तरफ चला जैसे ही इंदिरा मिल चौराहे से मुड़ा जौनपुर रोड पर थोड़ी ही दूर जाने के बाद एक बाइक पर हेलमेट लगाए दो व्यक्ति हमारा पीछा किए और हमें रोककर अनाप-शनाप गाली दिए फिर इसके बाद पिस्टल निकाल लिए हमारे कनपटी पर लगा दी है जब मैं उनका विरोध किया तो उन्होंने मेरे सर पर मार दिया मैं कैसे भी जान बचाकर सिंह दरबार ढाबा पर जागीरा फिर सिंह दरबार ढाबा के लोगों ने 100 नंबर डायल कर मुझे जीवनदीप हॉस्पिटल भेजें |

यह खबर सुनते ही अनुप्रिया पटेल के निजी सचिव आरबी सिंह व भदोही जिले के सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे भदोही कोतवाली के प्रभारी नवीन तिवारी को खरी खोटी सुना कर एसपी राजेश एस को सूचित किए और केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल के निजी सचिव आरबी सिंह ने कहा की प्रशासन की यहां पर बहुत बड़ी चूक है हमारा जिला अध्यक्ष कई बार कोतवाली प्रभारी नवीन तिवारी को बताया कि हमारे ऊपर कई बार हमला हुआ फिर भी नवीन तिवारी ने कोई कार्रवाई नहीं किया परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह बात संज्ञान में लेते हुए शक्ति के साथ में जनपद भदोही एसपी राजेश एस कोई खबर बताएं खबर बताने के बाद तब जाकर जनपद भदोही के सीईओ और उप जिला अधिकारी आए अपना दल एस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनपद भदोही कोतवाली के प्रभारी नवीन तिवारी को तुरंत हटाया जाए और कोई एक अच्छा कोतवाली प्रभारी नियुक्त किया जाए यह कार्यकर्ता केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल के निजी सचिव से मांग की कार्यकर्ताओं में काफी रोष था की हमारा जिला अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं है तो हम कार्यकर्ता कैसे पार्टी का काम करें और इसमें कांग्रेश के नेता मिठाई लाल दुबे व दिलीप दुबे का हाथ बताते हुए अपने कार्यकर्ताओं से बात किए की यह दोनों व्यक्ति जब महाराजा बलवंत सिंह में विवाद किए थे तभी यह दोनों व्यक्ति ने कहा था दो-चार दिन बाद मैं दिखाऊंगा की नेतागिरी कैसे होती है और मुझे पूर्णता विश्वास है कि इसमें जनपद भदोही कोतवाली प्रभारी नवीन तिवारी इन सब के साथ मिले हुए हैं और डीएम सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री से आग्रह किया है कि इनको जल्द से जल्द जनपद भदोही से हटाया जाए हम सत्ता में रहते हुए भी सुरक्षित नहीं है |