एक बार और एक वोट संकल्पना से ठाणे बार कौंसिल में घटी वकीलों की संख्या

ठाणे । मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार एक बार और एक वोट संकल्पना पर अमल के बाद ठाणे में वकीलों की सदस्य संखया घट गई है , इन बातों की जानकारी ठाणे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. प्रकाश भोसले ने दी है ।
विदित हो कि ठाणे न्यायालय के चर्चित वकील गुलाबराव गावंड और एड. प्रभाकर थोरात ने इसको लेकर मुंबई उच्च न्यायालय  में याचिका दायर की थी , जिसमें कहा गया था कि एक बार कौंसिल के सदस्य वकील अन्य बार कौंसिल में सदस्यता ग्रहण कर वहां भी बार कौंसिल  चुनाव में मतदान करते हैं ।
इस कारण उच्च न्यायालय से मांग की गई थी कि एक बार और एक वोट संकल्पना को अमल में न्यायालय लाएं , इसके बाद उच्च न्यायालय के खंडपीठ ने आदेश दिया कि एक बार कैंसिल के सदस्य वकील एक ही बार में मतदान कर सकते हैं , इस आदेश पर ठाणे बार कौंसिल ने भी अमल किया है ।
ठाणे बार कौंसिल के अध्यक्ष एड. प्रकाश तमाम वकील सदस्यों से निवेदन किया है कि वे अपना प्रतिज्ञापत्र  भरकर जमा कराएं , एड. भोसले का कहना है कि ठाणे बार कैंसिल में तीन हजार ७९५ सदस्य हैं, उसमें से केवळ १८४० सदस्य ही अपना  घोषणापत्र जमा करा पाए हैं ।