एम.एम.यू. ने मनपा कर्मचारियों को दिया कोविड – 19 सम्मान पत्र 

मुंबई |     वैश्विक महामारी कोरोना से जहाँ भारत के सभी नागरिक सरकार के आदेशानुसार अपनी सुरक्षा हेतु घरों में थे , वहीं मनपा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी और अपने परिवार के जान की परवाह न करते हुए मुंबई के नागरिकों की सुरक्षा हेतु मुंबई से दूर के कर्मचारी एस.टी. , बी.एस.टी. बस , रिक्शा , टैक्सी , बाइक आदि से आवागमन करके अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने आते थे , ऐसे साहशी कर्मचारियों के कार्यों को देख म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के अध्यक्ष एंड सुखदेव काशिद , सरचिटणीस एंड महाबल सेट्टी , कार्याध्यक्ष वामन कविस्कर , कार्याध्यक्ष अशोक जाधव , सरचिटणीस त्रिशिला कांबले , सहायक सर – चिटणीस शैलेन्द्र खानविलकर ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देने का निर्णय लिया , आरोग्य खाते के उपाध्यक्ष – संदीप भरणकर , संजय बने , विजय उपाध्याय , मनोज त्रिपाठी , संघटक – गौरव निंबालकर , प्रवीण कदम , सक्रिय कार्यकर्ता – विनय कुमार शर्मा , भालचंद्र वाणी , रविन्द्र पगारे , रविन्द्र जाधव , सुनील वाघमारे , किरण भेरे , दीलीप जाधव , सुनीत सावंत , विनय तिवारी , संदीप गोलवणकर , राठौड़ आदि के हाथों सभी विभागों के कर्मचारियों को कोविड -19 सम्मान – पत्र देकर सम्मानित कर हौसला बढाया गया , यूनियन के सक्रिय कार्यकर्ता विनय कुमार शर्मा ने जी/दक्षिण विभाग के कर्मचारियों , अधिकारियों में अनिल धुरी , बालू खामकर , प्रिया राणे , विनोद फणशेकर , संतोष प्रभूलकर , दीपक तुलस्कर , चंद्रकांत सुर्वे , दत्ता कोलापटे , विश्वनाथ सांगले , उन्मेश कामतेकर , तुषार शिंदे , दयाराम यादव , विवेक माधव , किरण सोनवणे , सुनील कर्पे , हीरा वसावे , भारती पेडणेकर , वेदा पाटील , डाॅ•प्रज्योत चौहान , सुभदा वाणी , प्रिती चौधरी , विलास रा काकडे , राजेश सुरवाडे , कल्पना पवार , श्रेया गमरे , अर्पिता लिंबास्कर , सुजाता परब , तृप्ति प्र मांजलकर , शर्वरी कदम , गौरी कांबले आदि को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया     |