ओबीसी आरक्षण बचाओ आंदोलन का मुलुंड तहसीलदार कार्यालय पर प्रदर्शन 

मुंबई |      ओबीसी संघर्ष समन्वय समिति एवं ओबीसी वी.जे.एन.टी. समिति द्वारा ओबीसी आरक्षण बचाओ आंदोलन को लेकर मुलुंड तहसीलदार कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया , प्रदर्शन का नेतृत्व विनायक घाणेकर (कुणबी समाज विकास संघ , मुलुंड) , चंद्रकांत बावकर (ओबीसी संघर्ष समन्वय समिति) , भास्कर चव्हाण (कुणबी समाज) , मनीष ठाकुर (आगरी समाज) , प्रफुल्ल खानविलकर (तेली समाज) , डॉ. सचिन सिंह (कूर्मि समाज) , डॉ. आर.एम. पाल (पाल समाज) ने किया , प्रदर्शन कारी मराठा आरक्षण के नाम पर ओबीसी , भटक्या विमुक्त जाती के लोगों का हक मारा जा रहा है उनकी वर्षो से प्रलंबित मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है इसकी वजह से बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है सरकार पहले हमारी मांगो का निराकरण करे , विनायक घाणेकर ने बतलाया कि आगामी दिनों में हमारी 16 मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया तो राज्य भर में उग्र आंदोलन करने के लिये हम सभी ओबीसी , भटक्या विमुक्त जाती के लोग तैयार हैं प्रदर्शन में भारी संख्या में स्थानीय महिला एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया     |