शिक्षक सेना ने के.पी. नाईक का माना आभार 

मुंबई |     शिक्षक सेना के पदाधिकारियों ने धन्यवाद पत्र के माध्यम से शिक्षक सेना के अध्यक्ष के.पी. नाईक का आभार माना है शिक्षक सेना के पदाधिकारियों ने दिवाली पूर्व घोषित किए गए सानुग्रह अनुदान के लिए के.पी. नाईक की अथक मेहनत तथा लगातार प्रयत्न की सराहना करते हुए शिक्षकों की तरफ से उनके प्रति आभार माना है सम्मानित महापौर किशोरी ताई पेंट लेकर द्वारा घोषित सानुग्रह अनुदान के अनुसार मनपा के सभी कर्मचारियों को 15500 रुपए , अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों के कर्मचारियों को 7750 रुपए , मनपा प्राथमिक स्कूलों के शिक्षण सेवक को 4700 रुपए तथा निजी स्कूलों के शिक्षण सेवकों को 2350 रुपए घोषित किए गए हैं इस बारे में पूछे जाने पर के.पी. नाईक ने कहा कि इसका सारा श्रेय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जाता है आयुक्त ने तो एक बार मना कर दिया था परंतु मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद मनपा कर्मचारियों को सानुग्रह अनुदान की घोषणा की गई    |