कोटेदारों की मनमानी और अधिकारियों की लापरवाही से ओवरलोड जा रहे हैं वितरण के लिए खाद्यान्न

महाराजगंज |     आज सरकारी वितरण के लिए जा रहा सरकारी खाद्यान्न की ट्राली ओवरलोड होने के कारण ट्राली के ऊपर से 17 बोरा गेहूं सड़क पर गिर गया जिससे दो मोटरसाइकिल सवार अपनी सूझबूझ के नाते उसकी चपेट में आने से बाल – बाल बच गए नहीं तो आज बहुत बड़ा दुर्घटना हो जाता लेकिन फिर भी जिम्मेदार ओवरलोड से बाज नहीं आ रहे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह राशन सगरहवा के कोटेदार भगवती के वहां जा रहा था जो कि ओवरलोड होने के नाते ट्राली का रस्सा टूट गया और गेहूं बीच सड़क में गिर गया और सारा अनाज सड़क में गिर के बोरिया फट गई और सारा गेहूं सड़क पर बिखर गया गलीमत इतनी थी की इतने व्यस्त सड़क पर उस समय रोड पर और भी भीड़ भाड़ और साइकिल पैदल वाले लोग कुछ दूरी पर थे और रोज के भाती जाम नहीं था अन्यथा आज कोई बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती ऐसी ओवरलोड टालियां कोटेदारों के पास जब राशन मंडी से वितरण के लिए वहां जाता है तो आप उसे रोड पर हमेशा आपको यह नजारा देखने को मिल सकता है आप देख सकते हैं सारी टालियां ओवरलोड ही चलती है लेकिन फिर भी इस पर प्रशासन और जिम्मेदारों की नजर उस पर क्यो नहीं पड़ती जब मंडी से टालियां निकलती है तो सबकी नजर उस पर पड़ती है पर जिम्मेदार उसे देखते हुए भी अनदेखा क्यों कर देते हैं पर इस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जाती आज एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते बच गया नहीं तो आज कई लोग चोटिल और कई लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते टालियो की क्षमता से डेढा दोगुना खाद्यान्न लोड किया जाता है अगर समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आज तो हादसा टल गया लेकिन किसी दिन बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है     |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट