कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओ का चाय व्यापारियों ने किया स्वागत 

नौतनवा / महाराजगंज |   कोरोनावायरस महामारी में कमचारियों ने यह साबित कर दिखाया है कि हम सभी कर्मचारियों का इस कोरोना महामारी में अहम योगदान रहा है और रहेगा बताते चलें कि जहां करोना महामारी आज चौथे चरण में चल रहा है और जब से लाक डाउन शुरू हुआ है तब से नगर पालिका कर्मचारी अपने नागरिकों को इस कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं इन सभी कर्मचारियों के कार्यों को देख कर जहां नगर पालिका नौतनवा के कुछ वरिष्ठ नेता वा सम्मानित सभासदो ने कर्मचारियों को सम्मानित किया है |

वही आज चाय की दुकान वालों ने भी सम्मानित करना शुरू कर दिया है वार्ड नंबर 6 बाल्मीकि नगर के चाय व्यवसाई ज्ञानचंद ने सभी सफाई कर्मचारियो को उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को सम्मानित करके उनको मार्क्स पहना कर सैनिटाइजर देकर मिठाई देकर फूल मालाओं के साथ जिस तरह से सम्मानित किया है वही उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री श्रवण कुमार चौधरी जिला उपाध्यक्ष गोविंद प्रसाद जिला अध्यक्ष राजेश व्यएड जिला संयोजक राजेश रावत शाखा महाराजगंज ने अपने सभी सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है और कहा है कि आप लोग निरंतर कार्य करते रहें आपका सम्मान पूरे विश्व के लोग कर रहे हैं  |

आप सभी लोग निरंतर इसी तरह लगे रहे इस मौके पर शाखा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शाखा उपाध्यक्ष शफीक अहमद शाखा उपाध्यक्ष रामाशंकर सिंह शाखा महामंत्री विनोद कुमार शाखा कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे शाखा मंत्री रामानंद गुप्ता शाखा लेखक संतोष कुमार जफीर अहमद दिलीप कुमार अर्जुन कुमार इमरान मेहताब आलम जी शिवचंद वीरेंद्र असलम दुर्गावती सोमनी देवी उमेश सहित अन्य लोग भी शामिल थे  |

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट