गोरखा समाज कल्याण सेवा समिति ने मुख्यमंत्री के नाम से दिया ज्ञापन

नौतनवां / महाराजगंज |     उत्तर प्रदेश में भी गोरखा डवलपमेट काउंसलिंग बनाने के लिए नौतनवा की जिला अध्यक्ष एवं भूतपूर्व सैनिक मनोज कुमार राना जिला गोरखा समाज कल्याण सेवा समिति के उपाध्यक्ष भारतीय गोरखा परिसंघ महाराजगंज ने नौतनवा तहसील में एस.डी.एम. को ज्ञापन दिया कि उत्तर प्रदेश की हम गोरखा समुदाय के लोग आसाम राज्य की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी गोरखा डवलपमेट काउंसलिंग बनवाना चाहते हैं क्योंकि कई पीढ़ियों से उत्तर प्रदेश में गोरखा समुदाय के लोग स्थाई रूप से निवास करते आ रहे हैं जो अत्यंत गरीब बेरोजगार एवं पिछड़े हुए हैं और इनके लिए अब तक किसी भी सरकार ने कोई भी कल्याणकारी योजना नहीं बनाई और ना ही गोरखा समुदाय को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया और अब तक किसी शासन में इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया निवेदन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में रह रहे गोरखा समुदाय के हितों को ध्यान में रखते हुए आसाम राज्य की तरह उत्तर प्रदेश में भी गोरखा डवलपमेंट काउंसिलिंग बनवाने की कृपा करें हम सब गोरखा समुदाय आपका सदैव आजीवन आभारी रहेंगे  |

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट