घोड़बंदर की प्यास बुझाने की अनोखी पहल २० लाख लीटर क्षमता का वॉटर टंकी तैयार

ठाणे  | ठाणे मनपा के अंतर्गत प्रभाग क्रमांक -१ के कासारवडवली में मनपा के पानी आपूर्ति विभाग द्वारा यहां २० लाख लीटर क्षमता के वॉटर टैंक का उद्घाटन महापौर मिनाक्षी शिंदे के हाथों किया गया , वॉटर टंकी बनने के साथ ही यहां पानी वितरण के लिए पाइप लाईन बिछी है  साथ ही पानी पंप बिठाए गए हैं ।

 स्थानीय नगरसेवक नरेश मणेरा का कहना है कि इसके लिए उन्होंने मनपा प्रशासन के साथ पाठपुरावा किया था आखिरकार उनका सपना सच हुआ  इस वॉट टंकी के शुरू होने से स्थानीय लोगों की पानी समस्या का स्थायी समाधान होगा वाटरटंकी लोकार्पण के अवसर पर मणेरा के साथ ही माजिवाडा-मानपाडा प्रभाग समिति के सभापति सिद्धार्थ ओवलेकर, नगरसेविका नम्रता घरत और साधना जोशी के साथ ही स्थानीय नागरिक और शिरसैनिक उपस्थित थे जबकि जलाापूर्ति समस्या को लेकर ५० करोड़ की लागत से अन्य योजनाओं पर भी काम तेजी से किया जा रहा है ।

विदित हो कि घोड़बंदर रोड स्थित प्रभाग क्रमांक  -१ मे हाल के सालों में तेजी से नागरीकरण हुआ है जिस कारण यहां पानी आपूर्ति की गंभीर समस्या थी। पानी के लिए लोगों को रात-रात भर जागना पड़ रहा था। इन बातों$की जानकारी देते हुए नरेश मणेरा का कहना है कि सवा चार करोड़ की लागत से कासारवडवली में २० लाख लीटर क्षमता के वाॉट टंकी का निर्माण पूरा हो गया  पानी वितरण की व्यवस्था भी की गई है यहां तीन पंप बिठाए गए हैं २०० केवी का ट्रांसफार्मर भी बिठाया गया है ।
इसके अतिरिक्त प्रभाग क्रमांक-१ की पानी समस्या के समाधान के लिए ५० करोड़ की लागत से अन्य योजनाओं पर भी काम तेजी से किया जा रहा है  ये राशि पानी आपूर्ति और वितरण व्यवस्था पर खर्च होनेवाली है  इस बारे में मणेरा का कहना है कि आनेवाले समय में प्रभाग के नागरिकों को भरपूर पानी उपलब्ध हो पाएगा  | 
 इस अवसर पर मनपा जलापूर्ति विभाग के  कार्यकारी अभियंता हनुमंतराव पांडे, उपअभियंता सर्वश्री अतुल कुलकर्णी, सोपान  सुरवशे, कनिष्ठ अभियंता संजय शेट्टे, उपविभागप्रमुख अकबर शेख, मया पाटील, राजेंद्र जोशी शाखाप्रमुख जयवंत म्हात्रे,  रॉबर्ट लाझरस, शिवाजी शिंदे, वसंत गावीत, ज्ञानेश्वर पाटील, अश्विन भट, मंगेश कदम, संजय अंबुरे, प्रशांत भुईंबर, रोहिणी ठाकूर, वासंती राऊत, प्रियांका मसुरकर, निर्मला कांबळे, स्नेहा भोपतकर, वैशाली देसाई, माधुरी अंबुरे,अतुल पाटील, भारत शेळके, प्रेम शेळके, मनोज राजन, दिनेश ठाकूर, बिन्नी नंदा, दीपक भोईर, सुनील भोईर, स्वप्नील जोशी, सागर मोहिते, गोपाळ शेट्टी, दत्ता मणेरा, परशुराम मणेरा, बालम, गुरुदेव पाटील, रवी शिंदे  के साथ ही शिवसैनिक और नागरिक भी उपस्थित थे ।