चैत्र नवरात्रोत्स्व का भूमी पूजन कार्यक्रम संम्पन्न

चंद्रभूषण विश्वकर्मा 

ठाणे  | ठाणे के वागले स्थित रूपा देवी मंदिर में हर वर्ष चैत्र नवरात्र  का उत्सव मनाने का वीणा न्यू सहारा ग्रुप ने उठाया है जिसका आज भूमी पूजन का  कार्य शिवसेना विभाग प्रमुख व नगरसेवक एकनाथ भोईर के हाथो किया गया इस नेक अवसर पर समाजसेवक महेंद्र सोडारी , पूर्व नगरसेवक लालजी यादव ,शिवसेना युवा नेता शैलेश कदम के साथ साथ रवी शुक्ला , शशिकांत गौड़ इत्यादि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे  | 
 
नगरसेवक एकनाथ भोईर ने बताया कि हम सभी सनातन धर्म को मानने वाले लोग है जिसमे पूजा पाठ  और जन  सेवा करने का परम्परा  रहा है जिसको पूरी करने की कोशिश मै लगातार करता रहता हु , तो वही इस कार्यक्रम के आयोजक विजय पांडेय ने बताया कि  माता के नवरात्र साल में दो बार आते हैं  शारदीय नवरात्र और चैत्र नवरात्र यह दोनों त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता हैं | 
 
आपको बता दे कि हिन्दू धर्म में नवरात्र को पूरे धूमधाम से पूजा-अर्चना के साथ उपवास करके मनाया जाता है ,  चैत्र नवरात्रि को लोग  ख़ास मानते हैं क्‍योंकि हिन्दु कैलेण्डर का ये पहला दिवस होता है ये लोग साल के पहले दिन से नौंवे दिन तक पूरी श्रद्धा से चैत्र नवरात्रि का पूजन करते हैं ।
नवरात्र‍ि में मां दुर्गा के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है ऐसी मान्‍यता है कि इन नौ दिनों के दौरान मां दुर्गा धरती पर ही रहती हैं ऐसे में बिना सोचे-समझे भी यदि किसी शुभ कार्य की शुरुआत की जाए तो उस पर मां की कृपा जरूर बरसती है और वह कार्य सफल होता है ।