जिलाधिकारी ने नेपाली नागरिकों को रहने का किया वैकल्पिक व्यवस्था

नौतनवां (महराजगंज) 310 नेपाली नागरिक बीते तीन दिनों से भारत नेपाल सीमा सोनौली बार्डर से नेपाल में प्रवेश कर रहे थे , जिसे नेपाल बार्डर पर तैनात नेपाली पुलिस उक्त नागरिकों को नेपाल में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दिया है , जिसे लेकर उक्त लोगों ने मंगलवार को बार्डर पर धरने पर बैठ गये ,  जिसे गंभीरता को देखते हुऐ महराजगंज जिले के जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान देर शाम सोनौली बार्डर पर पहुंचकर  ।

उक्त नागरिकों से बात कर बड़े ही मानमनौव्वल के बाद वापस भारत में रहने को कहां ,  पत्रकारों से बात करते हुये जिलाधिकारी महराजगंज ने बताया कि 310 नेपाली नागरिक जो नेपाल जाना चाहते थे ,  लेकिन नेपाल पुलिस ने मना कर दिया , उक्त नागरिकों को हम लोगो ने वैकल्पिक व्यवस्था इंटर कालेज, अनुसूचित हास्टल में किया गया है , इन लोगो को रहने खाने पीने कि व्यवस्था किया जायेगा , उन्होंने आगे बताया कि यह लोग दिल्ली से नेपाल जाना चाहते थे , इन लोगो को 14 अप्रैल तक लाक डाउन रहने तक हम लोग इन्हे उक्त वैकल्पिक स्थानों पर रखने कि व्यवस्था किया गया है ।