ठाणे-पालघर के किसान जाएंगे इजराईल

नए साल में ठाणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक का उपक्रम 
ठाणे  |  ठाणे और पालघर के 58 किसानों को इजराईल का दौरा करने का मौका मिलने वाला है. यह दौरा ठाणे जिला सहकारी बैंक  (टीडीसीसी बैंक) ने आयोजित किया है |
 जो कि फरवरी माह है और उक्त किसान इजराईल जाकर अत्याधुनिक खेती के गुण सीखकर आएंगे , हलांकि इसमें 22 संचालक और अधिकारी भी शामिल है, इस प्रकार विदेशी दौरा किसानों के प्रशिक्षण के लिए आयोजित करने टीडीसीसी बैंक राज्य की पहली बैंक है , ऐसा दावा बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र पाटिल ने किया |
ठाणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पाटिल ने बताया कि इजराईल एक ऐसा देश है जो कि कम लागत और कम पानी में भी अच्छी खेती भी अत्याधुनिक तरीके से करता है |
 हलांकि ठाणे जिले के किसान भी प्रति वर्ष कई प्रकार का प्रयोग कर खेती करते आ रहे है लेकिन इन्हें और बल मिले , अत्याधुनिक खेती के बारे में जानकारी उपलब्ध इसके लिए पिछले चार-पाच वर्षों से बैंक के सदस्य वार्षिक सर्वसाधारण सभा में विदेश भेजने की मांग कर रहे थे |
 जिसे आखिरकार सर्वसाधारण सभा ने मंजूरी डे दी है, ऐसे में ठाणे और पालघर के विभिन्न खेती संस्थाओं के 58 किसान पदाधिकारी बैंक के 19 संचालक, टीडीसीसी बैंक के दो अधिकारी तथा महाराष्ट्र राज्य सहकारी संघ के एक अधिकारी इजराईल दौरे पर जाने वाले है |
 इस प्रकार का दौरा आयोजित करने वाली टीडीसीसी बैंक राज्य की पहली बैंक है और सभी किसानों का पासपोर्ट व अन्य कागजातों की पुर्तता की जा रही है और आगामी फरवरी माह में ये किसान प्रशिक्षण के लिए इजराईल रवाना होने वाले है |
 इस पत्रकार परिषद् में बैंक के उपाध्यक्ष भाऊ कुराड़े , ठाणे पालिका नगरसेवक, संचालक बाबाजी पाटिल, सीईओ भगीरथ भोईर, नाबार्ड के प्रबंधक आर. जी. चौधरी, सुधाकर रघतवान आदि उपस्थित  थे , इस दौरान उपाध्यक्ष भाऊ कुराडे ने कहा कि इजराईल दौरे के लिए महाराष्ट्र राज्य सहकारी संघ ने विशेष पटर व्यव्हार किया है और इसके कारण राज्य के 14 जिला बैंकों में से ठाणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को यह सम्मान मिला है |
सूखे को मात कर कम बरसात में भी इजराईल के किसान खेती करने के साथ ही कुक्कटपालन, वराहपालन, फळ रोपाई, फुल की खेती, दुग्ध व्यवसाय आदि करते है, और इसका प्रशिक्षण लेकर अत्याधुनिक तरीके से ठाणे और पालघर जिलेके भी किसान खेती करेंगे |
टीडीसीसी बैंक ने “टीडीसीसी एम पासबुक” नामक मोबाईल एप भी शुरू किया है, ऐसे में अब यह बैंक हायटेक हो गई है, उक्त बैंक का एप स्थानीय भाषा मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में तीनों भाषाओँ में उपलब्ध है |
 साथ ही ग्राहक अपने रजिस्टर मोबाईल पर अपने खातो सहित बैंक से संबधित अन्य जानकारियां ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है |