डूबते व उगते सूर्य को अर्घ देते हुए माताओं ने की पुत्र के दीर्घायु की कामना 

श्रद्धा और साधना के साथ नारी शक्ति की तपस्या साधना का पर्व छठ पूजा

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |     परसा मालिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा निपनिया में आज शाम छठ पूजा पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह और उमंग देखने को मिला , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अकबर खान ने साफ सफाई व पानी की व्यवस्था गाँव पूरब सड़क के किनारे की और पोखरे पर भी अनेक जगहों पर पूजा के लिए वेदी बनाया गया था जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ 3 बजे से लगनी सुरु हो गयी , इस महापर्व के अवसर पर व्रती माताओं ने डूबते हुए सूर्य तथा भोर में ही जल में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर पुत्र के दीर्घायु की कामना की , घाटों के तट पर छठ पर्व पर दोपहर बाद से लोग परिवार संग आने शुरू हो गये थे , महिलाएं हाथ में सुपोल और अखंड दीप लेकर घाटों पर छठी मैया के गीत गाते हुए पहुंची और सूर्य के अस्ताचलगामी होने के साथ – साथ महिलाएं सैकड़ों की संख्या में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और छठ देवी की पूजा आराधना कर छठ मैया से पुत्र के दीर्घायु की मन्नत मांगी    |