दिवा में चार सालों से अधूरा पड़ा है स़डक़ निर्माण

दिवा | दिवा उपनगर का प्रमुख रोड बनाने का काम आज से चार साल पहले शुरू किया गया था लेकिन इतनी लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया जा सका है अन्य सड़को का भी बुरा हाल है स्थानीय नगसेवकों की कार्यशैली देखकर ऐसा लग रहा है कि वे चुनकर नहीं मनोनीत होकर ठाणे मनपा में पहुंचे हैं इन बातों का जिक्र करते हुए भाजपा के ठाणे शहर जिला उपाध्यक्ष निलेश पाटील ने आरोप लगाया है कि ठाणे मनपा में सत्तासीन शिवसेना ने दिवा उपनगर का विकास के मामले में सत्यानाश कर दिया है चार साल बीत जाने के बाद भी दिवा को किसी तरह की आधारभूत सुविधा नहीं मिल पाई है इसके साथ ही दिवा उपनगर के लिए चार सालों में जो विकास निधि आई , उसकी उपयोगिता सदैव संदेहास्पद रही है जबकि ठाणे मनपा प्रशासन सत्ताधारी दल के साथ कदम से कदम मिलाकर मिलाकर चल रहा है जिस कारण दिवा उपनगर को अपने बुरे दिन देखने पड़ रहे हैं इन बातों का जिक्र करते हुए निलेश पाटील का कहना है कि स्थानीय नगरसेवकों ने आम नागरिकों को दर्द के अतिरिक्त कुछ भी नहीं दिया है |

दिवा उपनगर का प्रवेश द्वार कहा जानेवाला दिवा स्थित साबे गांव रास्ता के साथ ही मुंब्रादेवी कालोनी रास्ता बनाने का काम चार साल पहले शुरू किया गया था , इन चार सालों में उक्त रास्ते पहले से भी जर्जर स्थिति में है इन रास्तों पर चलनेवाले नागरिकों को सत्ताधारी दल के नगरसेवकों ने धूल , कीचड़ , पत्थर  आदि का उपहार दिए , पाटील का कहना है कि छह लाख की आबादी वाला दिवा उपनगर अब भी दशकों से सड़को की समस्या को लेकर कुंठिते हैं स्थानीय नगरसेवक गहरी निंद्रा में सोए हैं दिवा में रास्ते की दुर्गति के कारण धूल से लोग परेशान हो रहे । गड्ढ़ामय सड़को पर पैदल जानेवाले लोग भी गिरकर घायल हो रहे है इसके साथ ही इस उपनगर में जर्जर सड़को के कारण यातायात जाम की समस्या भयंकर है इन बातों का जिक्र करते हुए निलेश पाटील ने कहा है कि सत्ताधारी दल के गलत नियोजन के कारण ही दिवा की तमाम सत्ताधारी का बुरा हाल है। पाटील ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूा नहीं किया गया तो भाजपा चुप नहीं रहेगी और पार्टी पदाधिकारी , कार्यकर्ता के साथ ही सामान्य नागरिक जर्जर सड़को को लेकर उग्र विरोध आंदोलन करेंगे ऐसी चेतानी उन्होंने दी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *