नववर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य कविगोष्ठी , व्याख्यान व भजनसंध्या संपन्न 

मुंबई |       साहित्यिक , सांस्कृतिक , सामाजिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में गुरुवार 31 दिसंबर 2020 को भव्य कविगोष्ठी , साहित्य व्याख्यान व भजनसंध्या का आयोजन , संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम (श्रावस्ती) , अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई) , संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण –  महाराष्ट्र) , सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर (लखीमपुर खीरी) , संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी रसिक (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप (ठाणे – महाराष्ट्र) , उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई) , उप-सचिव बबिता पांडे , कोषाध्यक्ष प्रमिला किरण के सहयोग से संपन्न हुआ , संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रशन्न कटारिया , प्रमिला मेहरा किरण , पारमिता सारंगी व संजय द्विवेदी आदि ने किया , सबसे पहले गीत , गज़ल व भजन का रंगारंग स्वरबद्ध मनोरंजन मुंबई के गीतकार अवधेश विश्वकर्मा के हारमोनियम व उनके सुमधुर कंठों से सुन्दर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुआ , तत्पश्चात कवियों में डाॅ. प्रमिला शर्मा (चेंबुर-मुंबई) , प्रतिभा द्विवेदी (सागर-मप्र) , शकुन्तला मुखर्जी (चंडीगढ़) , मैत्रियी कमीला (भुवनेश्वर – उड़ीसा) ने बेहतरीन काव्यपाठ से श्रोताओं का दिल जीत लिया , बुधवार 30 दिसंबर 2020 को पारमिता षडंगी के संचालन में लता तेजेश्वर (पनवेल – नवी मुंबई) , हरेकृष्ण दास कान्हा (भुवनेश्वर) , ईप्सिता षडंगी (भुवनेश्वर) , अलका अरोड़ा (देहरादून) ने काव्यपाठ किया , रविवार 27 दिसंबर को माधवी अग्रवाल मुग्धा (आगरा) , हिना सिंह (जमशेदपुर – झारखंड) , अमृता उशारिया (उज्जैन) , कमल राठौड़ साहिल (शिवपुर-मप्र) , विकास शर्मा शिवाया (जयपुर) ने ऐतिहासिक काव्यपाठ किया , मंगलवार 29 दिसम्बर को वर्तमान समस्याओं का आध्यात्मिक समाधान विषय पर प्रमिला किरण के संचालन व प्रश्नोत्तर का सामना करती हुई सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्वेता चक्रवर्ती (गुडगाँव – हरियाणा) ने साहित्य व समाज के बीच संबंध व आज के परिवेश पर वर्तमान समस्याओं पर खूबसूरत समाधान से सभी को तृप्त कर दिया , उक्त सभी साहित्यिक कार्यक्रमों के उपरांत सभी साहित्यकारों को संस्था द्वारा सम्मान – पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा नववर्ष की पूर्वसंध्या पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों को संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम का समापन किया     |