नेपाल और भारत में क्वॉरेंटाइन किए गए नागरिकों को आज अपने देश वापसी

सोनौली / महाराजगंज  |     नेपाल और भारत में क्वॉरेंटाइन नागरिकों की अपने देश वापसी तेज हो गई है। गुरुवार को नेपाल के भैहरवा में क्वॉरेंटाइन किए गए 312 भारतीय नागरिकों को भारत लाया गया , वहीं भारत में क्वॉरेंटाइन किए गए 110 नेपाली नागरिकों को नेपाल में जाने की अनुमति मिली है ,  सीमावर्ती नेपाल के भैरहवा में 312 भारतीय नागरिक क्वॉरेंटाइन किए गए थे ये सभी नेपाल की कंपनियों में काम कर रहे थे , जबकि कुछ अपना व्यवसाय करते थे।

लॉकडाउन के बाद ये सभी बेरोजगार होकर घर वापसी के लिए बेहाल थे , गुरुवार को नौतनवा एसडीएम जसधीर सिंह के नेतृत्व में भैरहवा में फंसे इन 312 भारतीय नागरिकों को लाया गया ये सभी यूपी व बिहार के रहने वाले हैं एसडीएम ने बताया कि भैरहवा से लाए गए भारतीय नागरिकों को क्वॉरेंटाइन करा दिया गया है इनकी जांच कराई जाएगी और फिर सभी को उनके घर भेजा जाएगा  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट