पालकमंत्री एकनाथ शिंदे व सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के हाथों दिया गया कोरोना योद्धा पुरस्कार 

ठाणे |       वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान जिले में राज्य के सभी डॉक्टर , स्वास्थ्य कर्मचारी साथ ही स्वयंसेवी संस्थानों ने नागरिकों की रक्षा के लिए अथक प्रयास किया गया , वहीं कारण है कि हम कोरोना जैसी महामारी को धीरे धीरे मात दे रहे हैं यह राज्य के नगरविकास मंत्री तथा ठाणे जिला पालकमंत्री शिंदे ने आयोजित कार्यक्रम में कहा , साथ ही उन्होंने ब्रिटेन से आ रहे कोरोना के दूसरे चरण से सभी को सतर्क रहने को कहा व सभी नागरिकों को कोरोना प्रतिबंध नियमों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया , शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष और डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन की ओर से जनसेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की खूब सराहना की , शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष व डॉ. श्रीकांत शिंदे फौंडेशन की ओर से राज्यस्तरीय कोविड योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , उक्त कार्यक्रम में सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में शुरू किया गया , वंदनीय बालासाहेब ठाकरे शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष द्वारा डॉक्टरों को विशेष सन्मान दिया गया तथा कोरोना महामारी के काल में राज्य के सभी नागरिकों को किसी भी आरोग्य व्यवस्था की कमी ना हो इसलिए निःस्वार्थ रूप से वैद्यकीय सेवा देने वाले राज्यभर के सभी कोविड योद्धाओं को मंत्री शिंदे के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया , जिसमे ठाणे , मुंबई के कई अस्पताल के डॉक्टर्स , वैद्यकीय कर्मचारी , दानवीर स्वयंसेवी संस्था को साथ ही कोविड संकटकाल मे राज्यभर में उत्कृष्ट काम करने वाले शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष के पदाधिकारीयों का सम्मानित किया गया , सांसद शिंदे ने कोविड के समय वैद्यकीय सेवा देने वाले डॉक्टरों तथा कर्मचारियों आभार माना तथा कहा कि आने वाले समय मे शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष और डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन के माध्यम से वैद्यकीय सेवा देने के लिए वें तथा उनकी पूरी टीम सदैव तैयार रहेगी , साथ ही उन्होंने कहा कि नववर्ष में शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष को तहसील स्तर पर लाकर पूरे महाराष्ट्र भर में कक्ष को पहुंचाने का कार्य वें करेंगें ताकि पूरे राज्य में कोई भी नागरिक किसी भी वैधकीय सेवा से वंचित न रह सकें , कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पत्रकार संतोष आंधले ने अवयव दान विषय पर सभी विस्तृत मार्गदर्शन किया , इस विषय पर शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष के द्वारा शुरू किए गए विशेष मुहिम के बारे में पद्मश्री डॉ. तात्याराव लहाने ने कार्यक्रम को ऑनलाइन शुभकामनाएं दी , साथ ही कहा कि प्रकाशित हुए शिवसेना वैद्यकीय मदत मार्गदर्शक ग्रंथ यह रूग्णसेवा का काम करने वाले समाजसेवकों के लिए दीपस्तंभ बने , कार्यक्रम में शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष प्रमुख मंगेश नरसिंह चिवटे ने उपस्थित सभी डॉक्टर , वैद्यकीय कर्मचारी , स्वयंसेवी संस्था तथा अन्य का आभार व्यक्त किया , विशेषतः 24×7 अलर्ट रहने वाले और संवेदन शीलता के साथ कार्यरत शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष में सभी 15 वैद्यकीय सहाय्यक और राज्यभर में शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष के पदाधिकारीयों का मनः पूर्वक आभार माना , इस अवसर पर सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे , ठाणे शहर के महापौर नरेश म्हस्के , पूर्व महापौर मीनाक्षी शिंदे , परिवहन सभापती विलास जोशी , नगरसेवक राम रेपाले , रमाकांत मढवी आदि उपस्थित थे        |