पेड़ -पौधों की अनोखी रखवाली कर रहे है अभियंता कट्टी

ठाणे | ठाणे शहर में रहनेवाले बायोमेडिकल अभियंता विजय कुमार कट्टी ने शहर में एक अनोखी मिसाल कायम की है सीमेंट से बनी इमरात में तो वे रहते हैं लेकिन उनका तन-मन पेड़-पौधों के संरक्षण में ही लगा रहता है इसी का परिणाम है कि उन्होंने अपने घर के बाग में ही फूलवाड़ी सजा रखी है जहां 275 प्रकार के फूल के पौधे देखने को मिलेंगे , इतना ही नहीं उनके घर के बाग में 3500 से अधिक पेड़-पौधे लगे हैं इसके साथ ही घरेलू बाग में 125 तरह की सब्जियां देखने को मिलेगी तथा कट्टी लोगों को संदेश दे रहे हैं कि जो अहमियत विकास को दिया जा रहा है उससे अधिक अहमियत पेड़-पौधो के संरक्षण को दिया जाए और उनका संकल्प है कि ठाणेकर देश की आजादी के 75वें साल गिरह पर शहर में 75 हजार पेड़ लगाएं , इसके लिए वे प्रयत्नशील भी हैं और उनका कहना है कि उसके घर के बाग में अरेका प्लाम , लिली क्रिसमस ट्री , मनी प्लांट की 12 प्रजातियों के साथ ही मोगरा , गुलाब , जास्मिन , कृष्णा कमळ आदि की आठ प्रजातियां देखने को मिलती है ब्रह्म कमल , ऑर्किड क्रोटन आदि जैसे २७५ प्रकार के फूलों के झाड़ (पौधे) देखने को मिलेंगे इतना ही नहीं कट्टी के बाग में १२० प्रकार की सब्जियां देखने को मिलेगी , सबसे बड़ा आकर्षण उनके बाग में लहलहा रहे 28 प्रकार के गुलाब फूलों की प्रजातियां मन मोह लेती हैं |

कट्टी का कहना है कि विकास के नाम पर ठाणे शहर में अंधाधुंध वृक्षों का सफाया किया जा रहा है लेकिन इन वृक्षों में ही सबों की जान बसती है इसके बाद भी इसकी अनदेखी हो रही है सबसे अहम बात है कि हम जो ऑक्सीजन ले रहे हैं वह पेड़ों से ही निकलता है यदि पेड़ों की संखया कम होगी तो ऑक्सीजन के लिए समस्या पैदा होगी , इस गंभीर समस्या की ओर ठाणे के 61 वर्षीय बायोमेडिकल अभियंता विजय कुमार कट्टी ठाणेकरों का ध्यान अपनी ओ खींच रहे हैं बताया गया कि कट्टी ने कई सालों तक टाटा अस्पताल में नौकरी की , उन्होंने मौतों से लोगों को संघर्ष करते हुए देखा उसके बाद उन्होंने समाजसेवा का कार्य करने का मन बनाया , वे प्लास्टिक मुक्ति अभियान के तहत जनजागृति भी पैदा कर रहे हैं कट्टी का कहना है कि जो लोग पेड़ लगाना चाहते हैं या पेड़ों के बारे में जानना चाहते हैं उनकी मदद जरूर की जाएगी या जिनका बगीचा नष्ट हो गया है वे उन्हें बगीचे का फूल भी देंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *