प्रत्येक गावों के सभी रास्ते सील किए जाएं : एसडीएम गोला

जोखन प्रसाद / गोरखपुर  |   गोला तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुए एसडीएम गोला राजेंद्र बहादुर ने निर्देश दिया कि सभी राजस्व गावों के प्रत्येक रास्तों को बैरिकेड कर पूरी तरह से सील किया जाए , तथा प्रत्येक आने जाने वालों पर कडी नजर नखी जाए , इसके लिए आप सब पूरी तरह से तैयार हो प्रशासन का सहयोग करें
उन्होंने बताया कि गोरखपुर जनपद ग्रीन जोन से आरेंज जोन मे आ गया है ।

जिसकी वजह से जिलाधिकारी महोदय ने महत्वपूर्ण बैठक मे यह निर्णय लिया तथा प्रत्येक गावों की गलियों को बैरिकेड करने का निर्देश दिया है , इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि गांव मे कई गलियां होती हैं , जिसका फायदा उठाकर बाहर से आने वाले लोग घरों मे जाकर छूप जा रहें है , जिसकी जानकारी नही हो पा रही है , कोरोना वायरस फैलने की आशंका बनी रह रही है , इसलिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि केवल मुख्य रास्ते को छोडकर बाकी सभी रास्तों को बंद किया जाएगा ।

तथा मुख्य रास्ते से आने जाने वालों का पुरा रिकॉर्ड रखा जाएगा , तथा जो व्यक्ति बाहर से आ रहा है , उसको तुरंत क्वारंटाइन किया जाएगा , गांव के प्रधान,कोटेदार, चौकीदार, आशा आदि गांवों मे आने वालों की सुचना प्रशासन, पुलिस, व डाक्टर को द़ेगे , उनका परीक्षण करने के उपरांत जो 12 अस्थायी शरणालय बनाए गए हैं , उनको वहां क्वारंटाइन किया जाएगा , किसी भी दशा मे बाहरियों का प्रवेश नही होने पाएगा ।