यलगार फाउंडेशन द्वारा गूगल मीट पर साहित्यिक यलगार 

मुंबई |       साहित्यिक , सांस्कृतिक यलगार फाउंडेशन के तत्वावधान में दिनाँक 20-12-2020 दिन रविवार को शाम पाँच बजे से गूगल मीट पर ऑनलाइन दमदार साहित्यिक आयोजन किया गया , जिसकी अध्यक्षता मंचो की शान हौंसिला प्रसाद अन्वेषी ने की , मुख्य अतिथि हरिवाणी व प्रमोद कुमार कुश तनहा की उपस्थिति , पं.शिवप्रकाश जौनपुरी के मार्गदर्शन , सुभाष यदुवंशी के संयोजन में विदुषी नीलिमा दूबे पाण्डेय ने उत्कृष्ट संचालन करते हुए देश के कई शहरों से पधारे कवि कवयित्रियों को पढ़ने का अवसर प्रदान किया , कवियों में जहाँ दिल्ली से गोपाल गुप्त दहली रहे तो वहीं गोरखपुर से बुद्धि सागर गौतम रहे , दतिया मध्य प्रदेश से जहाँ डॉ. रामस्वरूप साहू स्वरूप रहे तो कानपुर से डॉ. श्रीहरि वाणी सबको आनंदित कर दिया , ठाणे महाराष्ट्र से श्रीराम शर्मा , विधुभूषण त्रिवेदी , रेखा तिवारी , मीरा रोड से प्रमोद कुमार कुश तनहा , वर्षा सिंह ने एक से बढ़कर एक रचनायें प्रस्तुत कर शाम को काव्यमयी बना दिया , नालासोपारा पालघर से पं.शिवप्रकाश जौनपुरी व सौरभ दत्ता जयंत ने भावविभोर कर दिया , मुम्बई से हौंसिला प्रसाद अन्वेषी ने जहाँ कवियों को लिखते रहने के लिए कहा तो बीरेन्द्र कुमार यादव ने प्यार की बातें कविता में पिरोकर सुनाई     |

पं.श्रीधर मिश्र ने आत्मा का ईश्वर से जब मिलन कराया तो लोग वाह वाह बरबस ही कह उठे , पत्रकार सोनू मिश्र भी अपनी उपस्थिति दर्ज किये और नीलिमा दूबे पाण्डेय के तो क्या कहने , जैसे सुन्दर संचालन वैसे ही सुन्दर गीत प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरी , आखिर में आनंद पाण्डेय केवल ने अपनी गजलों की छटा बिखेरी और काव्य संध्या का खुशनुमा समापन किया , मुख्य अतिथि हरि वाणी और प्रमोद कुमार कुश तनहा ने आयोजन और आयोजक दोनो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और अपनी शुभकामनाएं दी , आयोजन अध्यक्ष आदरणीय हौंसिला प्रसाद अन्वेषी ने सभी रचनाकारों की रचनाओं पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए उत्साह वर्धन किया और इसी तरह हिंदी के सतत आयोजन होते रहें इस पर भी बल दिया , यलगार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी की उक्त आयोजन के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की , अंत में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए अभिनंदन किया व ऐसे ही आगे स्नेह व सहयोग बनाये रखने की अपील की      |