एसडीएम के आदेश पर वर्षो से विवादित जमीन का हुआ निस्तारण

गोरखपुर /गोला जोखन प्रसाद  |  गोला थाना क्षेत्र के जानीपुर चौराहे पर अहमद हुसैन , नजमा खान और विशम्भर भाटिया के बीच विगत बीस वर्ष से दोनों पक्षों में चल रही जमीनी विवाद का प्रशासनिक हस्तक्षेप से दोनों पक्षों को रजामंदी करते हुए निस्तारण कर दिया इस प्रशासनिक पहल का दोनो पक्षो ही नही बल्कि अगल बगल के लोगो ने सराहना किया बताते चले कि गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर स्थित जानीपुर चौराहे पर विशम्भर भाटिया और नजमा खान की जमीन है जिस पर दोनों पक्ष मकान बनवा कर काबीज दाखिल है , लेकिन दोनों पक्ष इस बात को लेकर काफी समय से विवाद कर रहे थे कि सड़क पर हमारी जमीन ज्यादा है जो गली के रुप में पांच फीट जमीन छुटी हुई थी इसी पांच फिट जमीन का विवाद चल रहा था जिस पर विशम्भर भाटिया और नजमा खान के बीच मुकदमा चल रहा था ।

जो सुलझ नही पा रहा था दोनों पक्ष उस पर अपना कब्जा जमाना चाह रहे थे लेकिन एसडीएम बांसगांव ने 4 जून 2020 को विशम्भर भाटिया को उस पर मकान बनवाने का आदेश इस आधार पर दे दिया कि नजमा खान की जमीन गाटा संख्या 143, 144 है और विशम्भर भाटिया की जमीन गाटा संख्या 142 है जिस पर उनकी मकान बनी हुई है और गली में दो कमरे है जिसमें एक में पोस्ट आफिस चलता है जबकि नजमा खान के मकान में गली के तरफ दरवाजा खिड़की नही है सन् 2007 में न्यायालय द्वारा एक सर्वे कमीशन भेजा गया था जिसमें अ सं. 142 का तीन फिट हिस्सा नजमा खान के मकान में जाता है , भाटिया द्वारा उस तीन फिट जमीन पर कब्जा दिलाने का अनुरोध किया जा रहा था जिसपर विपक्ष द्वारा यह कह कर टाला जाता था कि संक्रमणीय भूमि का मामला सिविल कोर्ट में चल रहा है, ऐसी स्थिति मे इसपर कब्जा कराने का अधिकार नही है ।

क्योंकि मामला संक्रमणीय भुमिधरी का है भाटिया को बताया गया कि आप गली के अविवादित भाग पर अपना कार्य करें और विवादित भूमि पर अनुतोष न्यायालय से प्राप्त करें इसी को आधार बनाकर भाटिया अपना निर्माण कार्य आरम्भ किये जिसपर नाजमा खान ने विरोध जताया सूचना पाकर थानाध्यक्ष गोला हेमेंद्र पांडेय मौके पर पहुंच कर दोनो पक्षो को रजामंद करते हुए गली में 2.5 फिट जमीन समझौतन छोड़ कर भाटिया को निर्माण कार्य करने के लिए कहा जिसपर दोनों पक्ष राजी हो गए काफी वर्षों से चल रहा जमीनी विवाद का हल निकल जाने से दोनो पक्षो के साथ साथ अगल बगल के लोगो ने प्रशासन की भूमिका की सराहना की  ।