रुद्र प्रतिष्ठान की ओर से सेंसर रहित सेनेटाइजर मशीन का वितरण

ठाणे |     रुद्र प्रतिष्ठान व जय फॉउंडेशन एक मात्र सेवा भावी संस्था है जो संकट कालीन स्थिति में लोगों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहती है वहीं कोविड-19 जैसे जानलेवा बीमारी के दौर में सरकारी कर्मचारी अपनी जान की बाजी लगाकर दिनरात नागरिकों की सेवा में जुटे हुए हैं वहीं संस्था के संस्थापक धनंजय सिंह सिसोदिया ने इनके सुरक्षा की दृष्टि से शहर के कई सरकारी कार्यालयों में संस्था के सहयोगी व पदाधिकारियों के साथ में सेंसर रहित सेनेटाइजर मशीन व स्टैंड वितरण किया जिसमें तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार अधिक पाटील के हाथों शुभारंभ किया गया ठाणे ग्रमीण पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवाजी राठौड़ के हाथों शुभारंभ किया गया ठाणे राशनिंग कार्यलय में अधिकारी रा.बा.पलशकर व पटेल की उपस्थिति में महिला अधिकारी के हाथों शुभारंभ किया गया इस अवसर पर ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर अंजन चंदा, प्रदीप सेन, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र उपाध्याय, पत्रकार चंद्रभूषण विश्वकर्मा, धनंजय साही, भगवान सिंह, अरुण सिंह राठोड, जयंत कुमार, सुनील चौबे, नरेश घई, अमर यादव, बलजिंदार कुमार, राजवीर नारंग, आनंद सिंह, अमित सिंह, तुषार नाईक, सोहन चौधरी, सोनू सिंह सुरीला आदि मौजूद रहे   |