लोहगढ किला से रूबरू हुए किला स्पर्धा के प्रतियोगी बच्चे

ठाणे ।  ठाणे शहर में मनविसे के महासचिव संदीप पाचंगे के द्वारा दिवाली निमित्त किला स्पर्धा का आयोजन लड़के और लड़कियों के लिए किया गया था इस स्पर्धा के विजेताओं के साथ ही सहभागी हुए अन्य बच्चों को लोहगढ़ किला देखने का मौका मिला ठाणे शहर में अपनी तरह की यह पहली अनोखी पहल थी बच्चों ने जिस ऐतिहासिक किले का हूबहू प्रतिरूप बनाया उसी का दर्शन करने का अवसर उन्हें मिला इतना ही नहीं इन विजेता बच्चों को लोहगढ़ किले पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही किला स्पर्धा विजेता का प्रमाण पत्र और अन्य प्रशस्ति पत्रों के साथ ही प्रोत्साहन पत्र भी दिए गए , इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मनविसे के महासचिव संदीप पाचंगे ने बताया कि मनसे द्वारा आयोजित किला स्पर्धा में दर्जनों लड़के और लड़कियां सहभागी हुई , पूरी तन्मयता के साथ इन बच्चों ने लोहगढ़ किले का प्रतिरूप तैयार किया जो ठाणे शहर में अपनी तरह का अनोखा आयोजन था , सबसे अहम बात यह थी कि जिस किले का इन बच्चों ने प्रतिरूप तैयार किए उन बच्चों को उस ऐतिहासिक किले को देखने का भी अवसर प्राप्त हुआ ऐसी पहल मनविसे द्वारा की गई मनविसे के किला स्पर्धा को भारी प्रतिसाद मिला ।

आखिरकार  किला स्पर्धा में भाग लेने वाले तमाम सहभागी हों और विजेताओं को पाचंगे लोहागढ़ किला का दर्शन कराने ले गए लोहागढ़ किले में ही आयोजित कार्यक्रम के दौरान किला स्पर्धा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया इतना ही नहीं इस स्पर्धा में भाग लेने वाले अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहन पत्र से सम्मानित किया गया विदित हो कि पुणे के लोणावाला में  लोहगढ़ किला है इस ऐतिहासिक किले का निर्माण छत्रपति शिवाजी महाराज ने किया था सार्वजनिक अवकाश के मौके पर मनविसे की ओर से बच्चों को लोहागढ़ किला का दर्शन करवाने ले जाया गया , उन्हें लोहगढ़ किला के इतिहास और छत्रपति शिवाजी महाराज के योगदान के बारे में अवगत कराया गया किला का दर्शन करने आए सभी बच्चों के चेहरे पर एक अनोखी मुस्कान देखी गई इतना ही नहीं इन बच्चों ने ऐतिहासिक लोहगढ़ किले के बारे में पर्याप्त जानकारी भी प्राप्त की ।