सपा – बसपा गठबंधन में 70 से अधिक सीट की जीत : अशोक सिंह

जौनपुर । जहां उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन होने से से पुरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया है तो वही दोनों पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है ।

 क्यों कि अब आम चुनाव गठबंधन ने जीत लिया  है बस मतदान और मतगणना औपारिकता पूरा होना बाकी है , शनिवार को गठबंधन का घोषणा होने के बाद बसपा नेता अशोक सिंह ने कहा कि यह एक अटूट बंधन है ।
 सपा-बसपा मिलकर यूपी की 70 से अधिक सीटें जीतकर प्रधानमंत्री बनाने की भूमिका निभायेगी , अशोक सिंह ने यह भी दावा किया है  कि यदि जौनपुर सीट बसपा के खाते में आयी और पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया तो इस सीट को जीताने में कोई  कसर नहीं की जायेगी ।
 
 गौरतलब हो कि विगत एक वर्षों से समाजसेवी और बसपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर काम करते चले आ रहे है जिसकी वजह से लोगो के नाम पर अशोक सिंह का नाम टिकट की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है ।
 इस बारे में उनका कहना है कि पार्टी की मुखिया मायावती का जो भी आदेश होगा उसका पालन कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर करने को  तैयार है ।