विरोधी पक्ष नेता शानू पठान ने की प्रशासन से मांग

ठाणे | मुंब्रा कौसा परिसर मुस्लिम बहुल परिसर के तौर पर जाना जाता है यहां मुसलमानों की अच्छी खासी आबादी है उनके धार्मिक उत्सव के दौरान यहां 3 दिनों के लिए अस्थायी कत्लखाने की आवश्यकता है इस बात को लेकर ठाणे मनपा में विरोधी पक्ष नेता शानू पठान ने मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से मांग की है कि उक्त मांगे पूरी की जाए , मुंब्रा में तीन दिनों के लिए अस्थाई बूचड़खाने शुरू करने की प्रशासनिक अनुमति प्रदान की जाए , कहां गया है कि मुसलमानों के पवित्र त्यौहार ईद-उल-अजहा के अवसर पर तीन दिवसीय अस्थाई स्लॉटर हॉउस बनाने की आवश्यकता है ताकि मुसलमान अपने धार्मिक कर्तव्यों का सहजता से पालन कर सकें और पठान ने इन बातों का जिक्र करते हुए कहा है कि उनकी मांगों को ठाणे मनपा प्रशासन मान्य करते हुए मुंब्रा में अस्थाई कत्लखाना शुरू करने की अनुमति 3 दिनों के लिए दी जाए |

बताया जाता है कि इस मामले को लेकर पठान ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से मुलाकात कर उन्हें इस बात का लिखित निवेदन भी किया है जिसमें मांग की गई है कि मुंब्रा में 3 दिनों के लिए कत्लखाना चालू रहने की प्रशासनिक अनुमति दी जाए और निवेदन में पठान ने इन बातों का भी जिक्र किया है कि कत्लखाने में पशुओं की कुर्बानी देने के दौरान कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाएगा , इसके साथ ही उक्त अवधि के दौरान परिसर की साफ सफाई किए जाने के साथ ही दवाओं का भी छिड़काव किया जाएगा , किसी तरह की गंदगी को पनपने नहीं दिया जाएगा और बताया जाता है कि इस मुद्दे को लेकर शनिवार को ठाणे मनपा प्रशासन अधिकारियों की बैठक होने वाली है जिसमें अस्थाई कत्लखाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा , शानू पठान ने कहा कि इस संबंध में कल शनिवार को दोपहर 12 बजे  डायमंड हॉल कौसा में सभी संबंधित अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई है जिसमें यह तय किया जाएगा कि कैसे और किस जगह पर स्लाटर हॉउस की अनुमति दी जाए , जहां हमें बूचड़खाने की जरूरत महसूस हो वहां सुरक्षा और अन्य व्यवस्था की जाए , उन्होंने कहा कि यही मांग हमने कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड से भी की है पठान की मांग है कि महाराष्ट्र के भिवंडी , मीरा रोड और अन्य मुस्लिम बहुल शहरों में भी इसी तरह की मंजूरी दी जाए और यहां भी अस्थायी बूचड़खाने बनाए जाएं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *