लोकल सेवा शुरू करने के लिए भाजपा का विरोध आंदोलन

ठाणे | लोकल रेल सेवा शुरू करने की मांगों को लेकर भाजपा ने ठाणे रेलवे स्टेशन पर विरोध आंदोलन कर राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार की और विरोध आंदोलन के दौरान राज्य के सी.एम. उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी की गई , इसके साथ ही भाजपा समर्थकों ने रेल प्रवास करने का भी प्रयास किया , यह विरोध आंदोलन भाजपा शहराध्यक्ष निरंजन डावखरे तथा विधायक संजय केलकर के नेतृत्व में किया गया |

इस विरोध आंदोलन में कहा गया कि कोरोना कम होने के कारण मुंबई के साथ ही ठाणे में प्रतिबंध (निर्बंध) ढीले हुए हैं और तो और लोगो ने कोरोना के दो – दो टीके लगवा लिए हैं इसके बाद भी लोकल रेल सेवा शुरू नहीं की जा रही है इस विरोध आंदोलन में भाजपा पदाधिकारियों के साथ ही सामान्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए , स्थिति ऐसी है कि ठाणेकरों को मुंबई जाने – आने में चार घंटे का समय लग रहा है बदलापुर – कसारा के साथ ही वसई – विरार के लोगों को मुंबई आना – जाना भारी पड़ रहा है वर्तमान स्थिति में वर्क फ्राम होम संभव नहीं है नौकरी करनेवाले को अपने कार्यालय आना ही पड़ता है ऐसी स्थिति में लोगों का आर्थिक खर्च बढ गया है लेकिन राज्य सरकार ऐसे मामले को संवेनशीलता के साथ नहीं ले रही है और राज्य सरकार को जगाने ठाणे – मुंबई में विरोध आंदोलन किया गया , उपरोक्त बातों का जिक्र करते हुए विधायक केलकर ने कहा कि राज्य के सी.एम. उद्धव ठाकरे लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , इस विरोध आंदोलन में ठाणे मनपा में भाजपा गटनेता मनोहर डुंबरे , प्रदेश सचिव संदिप लेले , ज्येष्ठ नगरसेवक संजय वाघुले , सुनेश जोशी , महिला आघाडी अध्यक्षा मृणाल पेंडसे , भाजयुमो के शहराध्यक्ष सारंग मेढेकर के साथ ही दर्जनों पदाधिकारी इस विरोध आंदोलन में सहभागी हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *