गायत्री परिवार द्वारा हुआ समाचार पत्र खबरें दिन रात का उद्घाटन

ठाणे |      एक तरफ कोरोना का कहर है वही दूसरी तरफ ठाणे में नए समाचार पत्र का उद्घाटन माँ गायत्री के आशीर्वाद से अखंड गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या के मार्गदर्शन में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मयम पंड्या के हाथों हुआ साथ ही गायत्री परिवार शांतिकुंज के राष्ट्रीय समन्वयक के.पी. दुबे के हाथों जे जे वी न्यूज चैनल का उद्घाटन किया गया तथा महेश जोशी के हाथों खबरें दिन रात वेबसाइट का उद्घाटन किया गया और डॉ. चिन्मयम ने सभी को साधुवाद देते हुए खबरें दिन रात के संपादक धर्मेंद्र उपाध्याय को शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने गुरुदेव राम आचार्य को याद करते हुए बताया कि आज लोगों में कमी सिर्फ सदविचारों की है आज यदि कोई अच्छा कार्य नही कर पा रहा तो दोष में उस व्यक्ति से कहीं ज्यादा समाज के लोगों का होता है जो उसे अपने सदविचार देने से वंचित रह जाते हैं तथा उन्होंने संपादक धर्मेंद्र उपाध्याय को अपने कार्य को सही दिशा में सतत करने को कहा और उनके द्वारा शुरू किए गए समाचार पत्र की खूब सराहना की और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि माँ गायत्री के आशीर्वाद से और खबरें दिन रात के कार्य से यह समाचार पत्र युवाओं और समाज के हर तबके में सुविचार और सच्ची खबरें फैलाने में सफल होगा आपको बता दे कि उन्होंने माँ गायत्री और परमपूज्य गुरु और माताजी का ध्यान करते हुए गायत्री मंत्र के साथ खबरें दिन रात समाचार पत्र का उद्घाटन किया , इस अवसर पर के.पी. दुबे ने सभी को शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होने कहा कि पत्रकारिता जो कि इस देश के लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है जो कि देश के बाकी तीनों स्तम्भ से ऊपर और उन्हें सही ढंग से चलाने के लिए आवश्यक है साथ ही उन्होंने गुरुदेव की बात करते हुए वेद का मंत्र व्ययम राष्ट्रीय जागृतम प्रोहितः का उल्लेख किया और कहा कि पत्रकारिता ही है जो इस देश और विश्व को जागरूक करता है जो कि सजगता के साथ निरंतर देश के लोकतंत्र को बनाए रखता है इसलिए उन्होंने खबरें दिन रात को निरंतर और निडर होकर देश हित मे कार्य करने को कहा जिससे माँ गायत्री के आशीर्वाद से वें जरूर सफलता के शिखर पर पहुचेंगे साथ ही उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज कल कुछ लोगों ने मिलकर पत्रकारिता के स्तर को गिरा दिया है और समाज मे नकारात्मक भावनाओं को उजागर करने का प्रयास कर रहे है इसलिए उन्होंने इस समाचार पत्र और चैनल को सदैव समाज मे सकारात्मक और सच्ची खबरें फैलाने का आग्रह किया जिसमें पूरा गायत्री धाम उनके साथ खड़ा रहेगा साथ ही उन्होंने गायत्री मंत्र व अन्य वेद मन्त्र पढ़कर जे जे वी  न्यूज चैनल का उद्घाटन किया , साथ ही महेश जोशी ने खबरें दिनरात समाचार पत्र के वेबसाइट का उद्घाटन किया , इस अवसर पर शिवशांति व रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह , जे जे वी न्यूज के संपादक चंद्रभूषण विश्वकर्मा , संजय चूड़ीवाला , विश्वनाथ बगड़िया , विनोद जैन , ओम झझुका , सिद्धनाथ सींग , मदन शर्मा , पवन अग्रवाल , के.सी. तिवारी , कमलेश श्रीश्रीमाल , मालसंजय नेकीपुरिया , उमाशंकर रुंगटा , होशियार शर्मा , राजेश हलवाई , मदन कुमावत , लक्मण जांगिड , देवीलाल श्रीश्रीमाल , श्रवण भुवानियां , पिंटू कुमावत , विजय बसावतिया , राकेश सुराणा , सतीश अग्रवाल , जनक व्यास , अरविंद अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे     |